जलगाँव ( राजीव राय तेजसमाचार के लिए ) – जलगाँव लोकसभा क्षेत्र के अमलनेर में बुधवार को भाजपा- शिवसेना गठबंधन की चुनावी सभा में भाजपा का चाल-चरित्र-चेहरा सामने आ गया. दरअसल जलगाँव लोकसभा सीट पर दो बार से सांसद रहे ए.टी.पाटिल का टिकट काट कर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष उदय वाघ की एम् एल सी पत्नी स्मिता वाघ को टिकट दिया गया था. जिस पर नाराज सांसद ए.टी. पाटिल ने उदय वाघ पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए बगावत का ऐलान कर दिया. मजबूरन भाजपा को इस सीट पर फिर से प्रत्याशी बदलते हुए चालीसगांव के विधायक उन्मेष पाटिल को टिकट देना पड़ा. भाजपा के इस सीट पर गृहकार्य न होने के कारण अब भीतर की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है. सांसद ए.टी. पाटिल के साथ साथ अब उदय वाघ खेमा भी अब नाराज़ हो गया है. सत्ता की लालसा अमलनेर में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय वाघ की पूर्व विधायक बी.एस.पाटिल के साथ चलती सभा में मंच पर हुई मारपीट के रूप में दिखाई दी. नैतिकता, अनुशासन संगठन की दुहाई देने वाली जलगाँव भाजपा इन दिनों खुलेआम गुटबाजी, सत्ता लोलुपता, अहंकार का खुला स्वरुप दिख रही है. यदि ऐसा ही सब कुछ रहा तो भाजपा के लिए यह सीट गवाना बड़ा आसान होगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय वाघ ने अचानक उठकर पूर्व विधायक बी.एस.पाटिल को पहले थप्पड़ मारे और फिर मंच पर ही गिराकर लातों से गोद दिया.