पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). भारतीय जनता पार्टी पिंपरी-चिंचवड़ शहर द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर प्रकाशित पुस्तक में लिखी गई आपत्तिजनक बातों के विरोध में किताब को प्रतीकात्मक रूप से जलाकर विरोध जताया गया. साथ ही पुस्तक का प्रकाशन करने वाले कांग्रेस के सेवा दल के खिलाफ तीव्र विरोध जताया गया. इस मौके पर पिंपरी-चिंचवड़ शहर की तरफ से महापौर उषा उर्फ माई ढोरे ने भी कांग्रेस पार्टी की विकृत मनोवृति की कड़े शब्दों में निंदा की. इस मौके पर शहर भाजपा की तरफ से पूरे महाराष्ट्र में पुस्तक के एक्जीबिशन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. ऐसा नहीं होने पर इसके खिलाफ और तीव्र आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी गई.
राज्यसभा सांसद अमर साबले, विधायक महेश लांडगे, प्रदेश सचिव उमा खापरे, संगठन महासचिव अमोल थोरात, स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी, सत्तापक्ष नेता एकनाथ पवार, पूर्व महापौर आर.एस. कुमार, नगरसेवक मोरेश्वर शेडगे, केशव घोलवे. सुरेश भोईर, माउली थोरात, बाबू नायर, नगरसेवक राजाभाऊ दुर्गे, नगरसेविका योगिता नागरगोजे, अनुराधा गोरखे आदि कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए.