मोदी सरकार की सालगिरह पर भाजपा ने उठाया समाजसेवा का बीड़ा : पूर्व मंत्री महाजन ने कहा सबको मिलेगी सहायता
जामनेर ( नरेंद्र इंगले ): पुरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है और इस विभीषिका मे भारत की राजनीती अपने आप से झगड़ रही है ! मीडिया द्वारा संकट मोचक के तमगे से नवाजे गए भाजपा के पूर्व नेता गिरीश महाजन ने अपने गृह निवास पर पत्रकार परिषद का आयोजन किया ! महाजन ने कहा कि तहसिल के सभी 4 से 5 लाख लोगो को होमियोपैथी की दवाइयां मुफ्त मे बांटी जाएगी , तीन दिन तक प्रति दिन पांच इस तरह इस दवाई का सेवन करना है ! महाजन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी दूसरी टर्म का एक साल पूरा कर लिया है इस मौके पर 31 मई से 30 जून तक पूरे निर्वाचन क्षेत्र मे समाजसेवा के व्यापक काम किए जाएगे ! महाजन ने उनकी ओर से कोरोना आपदा मे बीते कुछ महीनो मे किए गए कार्यो का भी ब्यौरा रखा ! केंद्र की सत्ता मे बैठी भाजपा NDA के बैनर तले है लेकिन समाजसेवा के माध्यम से वर्षगांठ भाजपा मना रही है वह भी ऐसे नाजुक समय मे जब जनता को सरकार से किसी ठोस नितिगत फैसलो कि उम्मीद है ! न की समाजसेवा वाले कॉमन फंडे के प्रचार प्रसार की !
अब कल से उन्नीस बीस खबरो मे इसी महान समाजसेवा पर्व से जुड़ी हुयी पचास खबरे छपना दिखाना आरंभ हो जाएगा ! केयर फंड मे पैसा भी जमा होगा दवाइयां और खाना बटेगा देखते हि देखते नीज थियरी का पुरा प्रोग्राम सुपर एक्टिव हो जाएगा ! सवालो के जवाबो कि जगह समाजसेवा ले लेगी ! जामनेर मे एक कोरोना पोसिटिव मरीज पाया गया अगले संक्रमित केसेस की आधिकारिक संख्या उपलब्ध नही है ! महाराष्ट्र मे कोविड के मरीजो का रिकवरी रेट सबसे बेस्ट है वही जलगांव मे इस बिमारी के कारण होने वाली मौतो की खबरो ने पहले पन्ने पर जगह बना ली है ! जिलाधिकारी और उनका प्रशासन तालाबंदी के बावजूद भी कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने मे पुरी तरह फेल साबित हुआ है !
समाजसेवा के महान कार्य का आरंभ करने वाली प्रदेश भाजपा मोदी सरकार का महिमामंडन करने के साथ हि इस मामले पर राज्य सरकार को केंद्र की पर्याप्त मदत मुहैय्या करवा सकती है , विपक्षी दल होने के नाते जनहित मे कई सुझाव दे सकती है ! सूत्रो के मुताबिक जलगांव जिले मे संक्रमितो का आंकड़ा 500 पार कर गया है इस बिकट घड़ी मे जिला प्रशासन को तत्काल चुस्त दुरुस्त करने की आवश्यकता है !