भाजपा ने किया संत्रास का धिक्कार : निशाने पर ठाकरे सरकार
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): पश्चिम बंगाल मे भड़के संत्रास ( हिंसा ) के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज 5 मई को निषेध दिवस के रूप मे भुनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर धरनो का आयोजन किया . महाराष्ट्र मे राज्य भाजपा इकाई के आदेश से सभी तहसीलो मे पार्टी की ओर से प्रशासन को निवेदन सौंपकर हिंसा मे मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ तृणमूल कांग्रेस का निषेध किया गया . जामनेर मे पूर्व मंत्री तथा विधायक गिरीश महाजन के हस्ताक्षर के साथ चंद्रकांत बाविस्कर , आतिश झालटे , नीलेश गंगाराम चव्हाण , डॉ प्रशांत भोंडे , रविन्द्र झालटे समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति मे प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया . प्रदेश भाजपा के नेताओ ने बंगाल मे जारी हिंसा की निंदा की . भाजपा ने राज्य की उध्दव ठाकरे सरकार को इस हिंसा के प्रति असंवेदनशील करार देकर निशाना साधते हुए मौके को लपक कर टीवी मे स्पेस बना लिया . महाराष्ट्र मे गहराते कोरोना संकट के बीच प्रदेश भाजपा के कई नेता पार्टी के प्रचार के लिए बंगाल मे थे जिसकी खूब आलोचना की गई थी .
बंगाल मे चुनावी हिंसा का इतिहास काफी पुराना है , कांग्रेस , वामदल , तृणमूल और आज भाजपा इस हिंसा का शिकार बनते आए है . 2 मई के नतीजो के बाद भड़की हिंसा मे 17 लोगो के मरने की खबर है , TMC और BJP के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है . आज TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप मे पद ग्रहण किया है . भाजपा ने इस दिन को बंगाल मे हो रहे हिंसाचार के मुखालफत मे निषेध दिवस के तौर पर मनाया है .