महा विकास आघाडी की करनी और कथनी के खिलाफ भाजपा का कल आंदोलन
धुलिया (वाहिद ककर ): महिला उत्पीड़न तथा किसानों के साथ हुई धोखा धड़ी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगी इस तरह की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वाराबीजीपी ज़िला महानगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया है. कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने का आव्हान अग्रवाल ने किया है.
प्रेस को जारी की है पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने जनादेश का अनादर करते हुए शिवसेना ने कांग्रेस एनसीपी के साथ सत्ता का गठन किया है.महा विकास आघाडी सरकार ने किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी का ऐलान किया था तथा अतिवृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान की भरपाई में २५ हजार रुपये हेक्टर और फलबाग हेतु ५० हजार रुपये हेक्टर मदद देने की घोषणा की थी. प्रत्यक्ष रूप से अभी तक किसानों को इस मापदंड के अनुसार सहायता देने का वादा सरकार भूल गई.इसी तरह राज्य में महिलाओं पर दुष्कर्म के मामले और अत्याचार में गुरुजी दर्ज कराई गई है जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी कल तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्याना आकर्षित करने का प्रयास करँगी आंदोलन में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का आव्हान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने किया