भाजपाइयों ने शिरपुर में फडणवीस सरकार गठन पर आनंदोत्सव मनाया एक दूसरे को बधाई दी
शिरपुर (वाहिद काकर ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गुह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र राजनीति में शिवसेना कांग्रेस एनसीपी पर मास्टर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए रातों-रात बीजेपी की सरकार का गठन कर एक बार फिर से प्रदेश में देवेंद्र फडणवीस की सरकार की स्थापना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता तथा शरद पवार के भतीजे अजित दादा पवार के समर्थन पर गठन की है खबर की सूचना मिलते हैं शिरपुर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया इस मौके पर शिरपुर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा सरकार की जीत और सरकार गठन की खुशी का जश्न मनाया गया. शिरपूर शहर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से लेकर विजय स्तंभ से जनक व्हीला विधायक कार्यालय में शानदार जश्न मनाया गया.
इस मौके पर भाजप शिरपूर तहसील के नवनिर्वाचित विधायक काशीराम पावरा, भारतीय जनता पार्टी जिल्हाध्यक्ष बबनराव चौधरी, पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकरराव चव्हाण, जिला सरचिटणीस अरुण धोबी, तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे व अनेक पदाधिकारी, कार्यकरता नागरिक संख्या में उपस्थित रहे. इस खुशी के मौके पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पूर्व मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमरिश भाई पटेल से मुलाकात कर उन्हें सरकार गठन की बधाई दी.इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राहुल ऱंधे ,शहराध्यक्ष हेमंत पाटील, रमेश वसावे, एन. डी. पाटील, प्रताप सरदार, आबा धाकड, किशोर माळी, संजय आसापुरे, चंद्रकांत पाटील, चंद्रकांत पवार, मुबीन शेख, नंदू माळी, बापू लोहार, अरमान मिस्त्री, रवि भोई, राधेश्याम भोई, भटू माळी, राहुल देवरे, विक्की चौधरी, प्रशांत चौधरी, प्रसन्न जैन, सुभाष कुलकर्णी, रवि सोनार, के. डी. पाटील, संजय पाटील, नारायणसिंग चौधरी, कैलास भामरे, पप्पू पाटील, जाकीर तेली, रफिक तेली, संदीप करंके, संदीप पाटील, निलेश महाजन, विजय पाटील, अत्तरसिंग पावरा, सलीम खाटीक, राजू शेख एजंट, मुकेश पाटील, सुभाष राजपूत, राजेश सोनवणे, प्रेमसिंग राजपूत, प्रकाश गुरव, रेहमान पावरा, देवेंद्र देशमुख, सुरेंद्र राजपूत, राजकुमार पावरा, प्रफुल्ल पाटील, गजू पाटील, पुंडलिक वाघ, नरेंद्रसिंह सिसोदिया, श्यामकांत ईशी, हर्षल गिरासे, राजुलाल मारवाडी, बारकू पाटील, मनोहर देवरे, श्रीकृष्ण शर्मा, दिनेश पावरा, भास्कर बोरसे, अनिल गुजर, रोहित शेटे, शेखर माळी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जश्न जल्लोष आनंदोत्सव मनाया