पुणे (तेज समाचार डेस्क). स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिए एक पूर्व पुलिस निरीक्षक के बेटे पर काला जादू करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई. कोर्ट के आदेशानुसार पुणे में बहु और उसके परिवार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक मसाजी काले (58) ने चतु:शृंगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर बहू अपर्णा नितीन काले (27), अशोक बापूराव डुकरे, चंद्राक्षी अशोक डुकरे, कविता मोहन धोत्रे, तनुजा शिंदे, समीर अशोक डुकरे, मोहन नामदेव धोत्रे के साथ ही अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसमें भारतीय दंड सहिता की धारा 406, 420, 389, 120(ब),34 के साथ ही महाराष्ट्र नरबली व अन्य अमानुष, अनिष्ट व अघोरी प्रथा जादू टोना प्रतिबंधक अधिनियम 2013 की धारा 2 (1), (ब) (7) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.