एटा (तेज समाचार डेस्क). पिछले कुछ समय ये केमिकल कंपनियों, फैक्ट्रियों में हादसों की खबरों की बाढ़ सी आ गई है. शिरपुर की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पंजाब के एक पटाखा कारखाने में विस्फोट की खबर आई थी. इसके तुरंत बाद ही रायगढ़ के जेएनपीटी की केमिकल प्लांट में भी विस्फोट हुआ. अगस्त के अंत से शुरू हुए दुर्घटनाओं के इस दौर में एक और हादसा हो गया है.
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में शनिवार को पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में छ: लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल में स्वयं मौजूद रहकर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं.
– रहिवासी इमारत में बनाए जाते थे पटाखे
एटा में मिरहची कस्बा के मोहल्ला तकिया में लाइसेंस होल्डर मुन्नीदेवी पत्नी लालाराम, उसके देवर नीरेश कुमार व गिर्राजसिंह पुत्र वेदराम अपने तीन मंजिला मकान में पटाखों का निर्माण करते हैं. शनिवार को इस फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से जहां यह तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, वहीं आसपास के कई मकानों को भी क्षति पहुंची. विस्फोट की सूचना पर मौके पर पहुंची मिरहची पुलिस व स्थानीयजनों ने विस्फोट में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पहुंचाया. सूत्रों के अनुसार मकान के मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है.
विस्फोट की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की कमान संभाली. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
– घायल जिला अस्पताल में भर्ती
मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक, घायलों में 35 वर्षीय सोनी पत्नी मुनीम उर्फ रायसिंह, 20 वर्षीय माधुरी पुत्री चंद्रपाल, 50 वर्षीय देवी पत्नी चंद्रपाल, 50 वर्षीय नूतन पत्नी सिकन्दर, 21 वर्षीय रजनी पुत्री महावीर उर्फ बिल्लू, 50 वर्षीय भगवती पत्नी बिल्लू, 40 वर्षीय मीरादेवी, 14 रिषभ पुत्र नीरजबाबू, 10 वर्षीय प्रतीक पुत्र टाइगर उर्फ अशोक तथा 25 वर्षीय पूजा पुत्री लालाराम को जिला चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से पूजा व माधुरी के अलावा शेष को उपचार के लिए सैफई रेफर किया गया है.
– मृतकों की हुई शिनाख्त
हादसे में मृतकों की शिनाख्त छोटेलाल की 11 वर्षीय बेटी अंजली, चन्द्रपाल की बेटी 16 वर्षीय शीतल, सात वर्षीय खुशी, 18 वर्षीय रजनी और मुन्नी देवी समेत एक अन्य के रूप में हुई है.