नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – जल्दी ही अब भारत में BMW की सिर्फ कारें ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिलें भी दौड़ने को तैयार है। इस बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। विदित हो की वर्ष 2016 के ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों को प्रदर्शित किया था। BMW कंपनी के एशिया हेड दिमित्रिस राप्तिस ने एक स्टेटमेंट के मुताबिक हमें भारत में अच्छा मौक़ा दिख रहा है और हमें ख़ुशी है कि हम कंपनी की भारत में आधिकारिक शुरुआत कर रहे हैं। कंपनी शुरुआती फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और पुणे आदि शहरों में डीलर्स बनाएगी। इसके पहले कंपनी भारत में प्राइवेट इंपोर्टर्स के साथ अपनी मोटरसाइकिलों का कारोबार कर रही थी, जिनके मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में आउटलेट उपलब्ध थे। BMW मोटोराड स्पोर्ट्स, टुअर, रोडस्टर, हेरिटेड और अडवेंचरस बाइक्स की प्रीमियम रेंज के साथ दुनियाभर में अपना कारोबार कर रही है। BMW ग्रूप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा के अनुसार BMW मोटर्राड के प्रॉडक्ट्स को पैशन, इनोवेशन और सुरक्षा के लिए जाना जाता है। हम लोगों की लाइफस्टाइल और राइडिंग पैटर्न को आसान बनाने पर जोर देते हैं और हमें भरोसा है कि हमारी मोटरसाइकिल ऑटो उत्साहियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी।