जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले):जामनेर कि सीबीएसई पैटर्न वाली बोहरा सेंट्रल स्कूल मे कलाविष्कार 2019 का आयोजन किया गया ! प्रधानाध्यापक श्रीमती वैशाली मोरे कि अगवायी मे अध्यापक स्टाफ़ ने समारोह के लिए छात्रो को प्रशिक्षीत किया ! इसी बीच सायन्स प्रदर्शनी मे गौरव प्राप्त मेधावी छात्रो के संशोधनो को सार्वजनिक पंडाल मे स्थान दिया गया ! बेटी बचाओ बेटी पढाओ , तंबाखु रोधी तथा एक कदम स्वच्छता कि ओर इन विषयो पर जनजागृती करते बैनर्स को भी दर्शनी जगहो पर लगाया गया ! समारोह कि अध्यक्षता डा श्री उल्हास पाटील ने कि ! समारोह के लिए प्रमुख अतिथी के रुप मे प्रभारी पुलिस अधिक्षक श्री. सचिन कदम और उनकि पत्नी श्रीमती स्नेहल कदम उपस्थित रहे !

