शिरपुर(वाहिद काकर):पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बोराड़ी शैक्षणिक परिसर से बोराडी गाव में रैली केंडल मार्च छत्रपती शिवाजी महारज चौराहे तक मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान आतंकी हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सर्व समाज के लोगों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से भाजापा तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे,संस्थान सदस्य शामकांत पाटील,कर्मवीर पत संस्था चेअरमन शशांक रंधे,नथ्थुबडगुजर,डाॅ.भास्कर पाटील,डाॅ.भुपेंद्र् निकम ,बडगुजर,रविंद्र शिंदे,प्रमोद पवार,भागवत पवार,विजय देवरे,रविंद्र पाटील,संजय पाटील,चंद्रभान पाटील,अशोक महाजन,डाॅ.सुनील वाणी,ए.एन.दहीवदकर,कल्पना पाटील,सुचित्रा वैद्य,पल्लवी पवार,सविता वाल्हे,एस.जी.चौधरी, डाॅ.दिलीप पाटील,डाॅ. के.एस.साळुंखे,जयसिंग पावरा,अनिल लुंगसे,गणेश भामरे,संदिप चौधरी,अंबादास सगरे,चंद्रसिंग राजपुत, एम.एस.पाटील,व्ही.डी.पाटील,संजय अहीरे,डी.जे.चव्हाण,चंद्रकांत बडगुजर,भावना निकम,उज्ज्वला पाटील, सहित हजारों की संख्या में शहीदों को नमन श्रद्धांजलि अर्पित करने केंडल मार्च में सभी दलों के लोग शामिल हुए
इस दौरान भाजपा तहसील अध्यक्ष राहुल रंधे ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को उन्हीं के शब्दों में करारा जवाब दिया जाना चाहिए और पाकिस्तान से तमाम तरह के रिश्ते खत्म कर लेना चाहिए आतंकवादी घटना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन को सबक सिखाने का समय आ गया है. पूरा देश सैनिकों के साथ है इस मौके पर मातोश्री बनुमाय कन्या विद्यालय, पं.ज.नेहरू विद्या,कर्मवीर इंग्लिश मेडियम स्कूल,आयुर्वेद महाविद्यालय, डी.एड. काॅलेज ,ज्युनिअर व सिनियर काॅलेज,जि.प.केंद्र स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘अमर जवान तुझे सलाम’,वीर जवान तुझे सलाम इस तरह की घोषणाओं से वातावरण को भाव विभोर कर देश की अखंडता एकता का संदेश दिया