ब्राह्मण सभा ने किया प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व समाज बंधुओं का सम्मान
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). श्री ब्राह्मण सभा शिरपुर की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में ली गई विभिन्न परीक्षाओं में व प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले समाज के होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व सामाजिक, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत समाज बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार दे कर उनका सम्मान किया गया.

स्थानीय श्री ब्राह्मण सभा शिरपुर की ओर से श्री पातालेश्वर संस्था की श्रीमती हेमंतबेन रसिकलाल पटेल कार्यालय में इस वर्ष का यह गुणगौरव समारोह आयोजित किया गया था. सभा के अध्यक्ष एड. सुहास वैद्य की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कार्याध्यक्ष वे.शा. सं. अजय धर्माधिकारी, उपाध्यक्ष वे.शा. सं. अविनाश शुक्ल, उपाध्यक्ष महंत सतिषदासजी भोंगे, सचिव सुनील ढवले सहित संचालक अभिजीत जोशी, डॉ. नितीन वैद्य, सचिन शुक्ल विजय शुक्ल, लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री, किशोर कुलकर्णी, प्रसन्न वैद्य, घनश्याम कुलकर्णी, राहुल धर्माधिकारी, महिला संचालक श्रीमती स्वाति कुलकर्णी, श्रीमती सुनेत्रा दंडवते, श्रीमती उत्तरा जोशी ब्रह्मशक्ति युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जोशी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरंभ में समाज के देश में दिवंगत बंधुओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद उपाध्यक्ष अविनाश शुक्ल ने ब्राह्मण सभा की ओर से चलाई जा रही अंत्यसंस्कार निधि योजना, गुणगौरव निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इस वर्ष सभा की ओर से किए गए नियोजन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर सभा को दान देनेवाले दानदाताओं का भी सत्कार किया उपस्थित मान्यवरों के हाथों किया गया.
सामाजिक औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिए जानेपर ब्राह्मण सभा की ओर से भाग्येश आशानंद जोशी को उत्कृष्ट कार्यकर्ता व श्रीमती धनश्री कुलकर्णी को उत्कृष्ट कार्यकर्ती पुरस्कार दिया गया. शहर के सुप्रसिद्ध कृषि व्यापारी सुधाकर गानू को उत्कृष्ट उद्योजक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समाज के चहूंमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर वे.शा.सं. संदीप श्रीपाद जोशी को समाजभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. श्री बालाजी मंदिर संस्थान, खालचे गांव के विश्वस्त, रोटरी क्लब के प्रथम सभासद व सचिव तथा शिरपुर शहर के प्रख्यात वैद्य डॉ. दुर्गादास वैद्य व डॉ. श्रीमती मृणालिनी वैद्य इस वैद्य दंपति का सामाजिक वैद्यकीय व सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने पर जीवन गौरव पुरस्कार दे कर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम की प्रस्तावना घनश्याम कुलकर्णी ने की. मानस शुक्ल व सागर कुलकर्णी ने मनोरंजक तरीके से कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया. श्रीमती स्वाति कुलकर्णी ने उपस्थितों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रा. सुहास शुक्ल, सौरभ जोशी, संजय कुलकर्णी सहित ब्रह्मशक्ति युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.



