गोपालगंज (तेज समाचार डेस्क). बिहार में गोपालगंज के वैकुंठपुर में एक पुल उद्घाटन के २९ दिन बाद ही बह गया. यह पुल गंडक की सहायक नदी सोती पर बनाया गया था. विशेष यह कि १६ जून को इसका उद्घाटन किया गया था और मात्र 29 दिन बाद यह नदी के तेज बहाव में बह गया. इसकी लागत करीब 264 करोड रुपए बताई जा रही है. बताया जाता है कि यह पुल वशिष्ठा नामक कंपनी ने बनाया था.
– तेजस्वी यादव ने सीएम को घेरा
बारिश के चलते गंडक नदी उफान पर है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इसे भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बताया गया कि महासेतु की सडक पर बने इस छोटे पुल के निर्माण के समय सोती के दोनों किनारे बोल्डर पिचिंग नहीं की गई. इससे मुख्य सडक पानी का दबाव नहीं सह सकी और सिर्फ छह घंटे में 15 मीटर चौडी सडक 20 फीट की लंबाई में कट कर बह गई. इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार को हिम्मत दिखाकर सडक निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को बर्खास्त करना चाहिए.