जिले के कुल 91 मे 40 बांधो मे 5.88 प्रतिशत जल उपलब्ध
बुलडाणा ( फारुख सर तेजसमाचार के लिए ) – बुलडाणा जिले मे कम वर्षा के कारण जलसमस्या निर्माण हो गयी है. गरमी के दिनो मे बढते तापमान के कारण बांधोका जलस्तर तेजीसे घट रहा है. जिले मे कुल 91बांधों मे से 40बांधों फिलहाल 5.88 प्रतिशत जल उपलब्ध है. जिस कारण जिले के 103 गाव मे 108 टँकरोसे जलपूर्ती की जा रही है. जिले मे नलगंगा, पेनटाकली और खडकपूर्णा इन तीन बडे प्रकल्पो मे से खडकपूर्णा बांध सुख चुका है.
इसीतरह पलढग, ज्ञानगंगा,मस, कोराडी, मन, तोरणा, उतावली इन सात मध्यम प्रकल्पो मे से मस और कोराडी इन दो बांधो का पानी सुख चुका है. इसीतरह 81 लघुबांधो मे से 48 बांध पुरी तरह सुख चुके है. कुल 91 बांधो मे से 51 बांध सुखने के कारण जिले मे जलसमस्या ने विक्रालरुप धारण कीया है.
जिला प्रशानने जलसमस्या से निपटने के लिए उपाययोजनाए शुरु की है. बुलडाणा तहसील के 16 गाव मे 17 टँकर, चिखली तहसील मे 6 गाव मे 7 टँकर, दे.राजा तहसील मे 16 गाव मे 16 टँकर, मेहकर तहसील के 7 गाव मे 7 टँकर, लोणार तहसील के 4 गाव मे 7 टँकर, सिं.राजा तहसील के 5 गाव मे 6 टँकर, खामगाव तहसील के 16गाव मे 16 टँकर, शेगाव तहसील के 11 गाव मे 12 टँकर, संग्रामपूर तहसील के 2 गाव मे 1टँकर, मलकापूर तहसील के 2 गाव मे 2 टँकर, मोतला तहसील के 12 गाव मे 12 टँकर और नांदुरा तहसील के 6 गाव मे 6 टँकर इसतरह जिले के 103 गावमे 108 टँकररोसे जलपूर्ती की जा रही है.
इसके अलावा जिन गावो मे जल उपलब्ध है जिला प्रशासन द्वारा 341 गाव मे उपाययोजना के रुप मे 410 निजी कुओ को अधिग्रहण करके जलपूर्ती की जा रही है.