यवतमाल (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में सोमवार शाम को कलांब रोड पर एक भीषण सड़क हादसे हुआ. यहां एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी यात्री उमरसरा इलाके से सगाई के कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी कार की सामने से आ रहे एलपीजी सिलेंडर भरे ट्रक से टक्कर हो गई. जख्मियों का यवतमाल के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
– सिर्फ दो की हो सकी शिनाख्त
इस हादसे में मारे गए सिर्फ दो लोगों की ही शिनाख्त हो सकी है. शिनाख्त हुए मृतकों के नाम सोनाली शैलेष बोडाडे (32) और रमेश स्थुल (52) हैं. शेष मृतकों की पहचान होना अभी बाकी है. घायलों में रामकृष्ण जारंडे, सचिन स्थुल, प्रतीक्षा कामड़े, प्रशील स्थुल, शंकर अकुलवार, तनोबी स्थुल और नितिन रमेश स्थुल शामिल है.