कंगना पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला : श्रीमती वंदना चौधरी
” वो आजादी नही थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 मे मिली है ” इस प्रकार के वक्तव्य से देश की आजादी के लिए शहीद हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियो का अपमान तथा देश और देशवासियो की अस्मिता पर चोट करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए इस मांग को लेकर जिला महिला NCP प्रमुख श्रीमती वंदना चौधरी ने पुलिस निरीक्षक को पत्र सौंपा है . मौके पर छाया पाटील , कविता बोरसे , जितेश पाटील , किशोर पाटील , डॉ बाजीराव पाटील , अशोक चौधरी , युवराज पाटील समेत पार्टी वर्कर्स उपस्थित रहे . चौधरी ने कहा कि हाल ही मे पद्मश्री पाने वाली इस अभिनेत्री को आखिर किसकी शह प्राप्त है ये सब जानते है . विदित हो कि 17 साल की उम्र मे गैंगस्टर फ़िल्म से करीयर शुरू करने वाली रनौत ने 9 नवंबर को निजी चैनल द्वारा आयोजित शिखर संमेलन ” सेलिब्रेटिंग इंडिया @75 ” मे 1947 मे मिली आजादी को भीख करार दिया . आर्यन खान ड्रग मामले के बाद गुजरात के बंदरगाह पर बरामद की गई 3 हजार किलो ड्रग्स के रहस्यमयी मामले के कारण केंद्रीय जांच एजेंसीया महाराष्ट्र सरकार की रडार पर है . जिसे सूबे मे विपक्षी दल भाजपा की बेचैनी से जोड़कर देखा जा रहा है .
बस कर्मीयो की हड़ताल जारी – सरकारी सेवा मे शामिल करने की मांग को लेकर राज्य परिवहन निगम कर्मीयो की 15 दिनो से हड़ताल लगातार जारी है . हड़ताल को भाजपा ने सीधा खुला समर्थन देकर उद्धव ठाकरे सरकार को घेरने का प्रयास किया है . कुछ दिनो बाद नागपुर मे विधानसभा का शीतसत्र होने वाला है जिसमे इन तमाम बातो को लेकर विपक्ष हमलावर होने की कोशिश करते नजर आएगा . सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर – त्रिपुरा मे हुए प्रार्थना स्थल विडंबना के विरोध के लिए राज्य मे आयोजित प्रदर्शनो के दौरान हुई हिंसा की घटनाओ के चलते पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है . प्रोपगेंडा फैलाने वाले IT cell’s से निपटने की चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस ने अफ़वाहों को लेकर जनता के बीच जनजागृती पर जोर दिया है .