पिपलनेर (तेज समाचार डेस्क). पिंपलनेर के कन्या शाला में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा आतंकवादी निरोधक दस्ते के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस में तहसील क्षेत्र के 80 से 90 युवक युवतियों को रोजगार योजना शिक्षा ऋण वाणिज्य ऋण की जानकारी मार्गदर्शन बैंक अधिकारी युवाओं को एक कुशल उद्योजक बनने के टिप्स दिए। बँक ऑफ इंडिया तथा ज़िला उद्योग केंद्र द्वारा 18 प्रकार के निशुल्क उद्योग प्रशिक्षण दिया जाता है ।
धुलिया ज़िला एटीएस के पुलिस सहायक निरीक्षक दिलीप माली ने मार्गदर्शन किया और युवाओं को देश का उज्वल भविष्य बताया तथा आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से दूर रहने का मशविरा दिया इस दौरान दहशद वाद विरोधी कक्ष धुलिया के नारायण माली, पो.ना. रफीक पठानदहशदवाद विरोधी पथक नाशिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल अजीज पिंजारी, पिंपलनेर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक सुनील भाबड़ आदि मान्यवर उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन डी. टेक कम्प्यूटर के संचालक दानिश शेख ने किया था