नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). CBSE के 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने के बाद शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए तारीखों का ऐलान किया. इसके तहत 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल 2018 को आयोजित होगी. वहीं 10वीं की गणित परीक्षा फिलहाल नहीं होगी. तारीख का ऐलान जरूरत पड़ने पर किया जाएगा. शिक्षा सचिव ने कहा कि गणित की परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इसका फैसला पेपल लीक मामले की जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही दिल्ली और हरियाणा के लिए ही 10वीं की गणित परीक्षा आयोजित होगी. वहीं केरल के कुछ छात्रों ने दोबारा परीक्षा लिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
– पुलिस ने की 10 व्हाट्सऐप ग्रुप्स की पहचान
पेपल लीक मामले की जांच में अब तक पुलिस ने 10 व्हाट्ऐप ग्रुप्स के नंबरों की पहचान की है. पुलिस ने इन ग्रुप्स के एडमिन्स से पूछताछ की, जिससे पता चला है कि लीक प्रश्न पत्र, ग्रुप्स में सर्कुलेट हुए थे. हर ग्रुप में 50-60 लोग थे. आपको बता दें कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी विक्की को हिरासत में लिया था. हालांकि मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी शख्स का नाम विक्की है और वह दिल्ली के राजिंदर नगर, सेक्टर 8 में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है. पुलिस इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
– छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रीत विहार में कार्यालय के बाहर बैरीकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन इन्हें हटा दिया गया.