पुणे (तेज समाचार डेस्क). महापालिका स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर अब स्कूलों में इमारतों में सीसीटीवी कैमेरे लगाए जाएंगे. इससे संबंधित फैसला हाल ही में महापालिका ने लिया है. इसके लिए मनपा को 40 लाख की लागत आएगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को सोमवार की स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई.
– छात्रों को दी जाएगी सुरक्षा
स्थायी समिति के प्रस्ताव के अनुसार महापालिका के प्राथमिक स्कूलों के इमारतों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. इससे छात्रों के सुरक्षितता पर सवाल उठाया जा रहा था. साथ ही स्कूलो में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी. लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था. लेकिन अब प्रशासन ने आलोचना के बाद इस पर गंभीरता से ध्यान दिया है. महापालिका स्कूलों में छात्रों की सुरक्षितता को लेकर अब स्कूलों में इमारतों में सीसीटीवी कैमेरे लगा दिए जाएंगे. इससे संबंधित फैसला हाल ही में महापालिका ने लिया है. इसके लिए मनपा को 40 लाख की लागत आएगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को सोमवार की स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई.