हस्ती के विद्यार्थियों ने वेशभुषा व एकल नृत्य स्पर्धा में जलवा बिखेरा
धुलिया (वाहिद काकर ): हस्ती चॅरीटेबल ट्रस्ट संचलीत हस्ती पब्लिक स्कूल अँड ज्यु. कॉलेज, दोंडाईचा में बाल दिवस के उपलक्ष में वेशभूषा व एकल नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था स्पर्धा के आरंभ में देश के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को माल्यार्पण अर्पित कर पूजन किया गया इस के बाद गणमान्य व्यक्तियों ने कला का देवता नटराज पूजन हुआ इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर हस्ती स्कूल शालेय समिती सदस्य डॉ. विजय नामजोशी प्राचार्य हरिकृष्ण निगम व स्पर्धा परीक्षक सारीका अग्रवाल, स्मितल गोस्वामी आदि मान्यवर उपस्थित रहे हैं.
बाल दिवस के अवसर पर हस्ती विद्यालय में रंगारंग वेशभूषा एकल नृत्य का रंग रंग कार्यक्रमों का समापन तीन गुटो में हुआ जिसमें प्रथम, द्वीतीय व तृतीय पायदान के साथ ही उत्तेजनार्थ इनाम घोषित किया गया इस मे वेशभुषा में आदित्य पाटिल, पूर्वी चव्हाण व सिद्दार्थ वाघमोडेविजेता बनने. एकल नृत्य स्पर्धा में गट निहाय विजेता घोषित नृत्य कलाकारों में गुट-अ- संस्कृती नागरे, स्वरा धनगर , विधी शर्मा, मोक्षदा पाटिल- गुट-ब- ओजस नागरे, कुणाल जाधव प्रुथा चव्हाण, अभिनंदन मोरे ; गुट-क- मनस्वी बोरसे, प्रज्ञेश शिंदे , भुष्रा पिंजारी इन सभी विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों के करकमलों द्वारा सन्मान चिन्ह प्रदान कर सराहना की है .
स्पर्धा यशस्वी समापन कराने में हस्ती स्कूल कला विभाग न्रुत्य शिक्षक महेश इंद्रेकर, गणेश इंद्रेकर, संजय मोरे व प्रविण गुरव , मनोज ठाकुर तथा राकेश साळुंखे परिश्रम लिया.