धूलिया(तेजसमचार प्रतिनिधि): हस्ती स्कूल स्काउट गाइड के तत्वाधान में स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडन पॉवेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्काउट के जनक बेडन पॉवेल और उनकी धर्मपत्नी
लेडी बेडन पावेल की प्रतिमा पूजन शालेय समिती सदस्य दिनेश व्होरा, डॉ. युतिका भामरे व स्थानिक शालेय सल्लागार समिती अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी के हाथों संपन्न हूआ.
स्काउट- गाइड विभाग प्रमुख किशोर गुरव ने सभी से आव्हान किया कि बालक-बालिकाओं को स्काउटिंग से ज्यादा से ज्यादा जोड़े। जिससे इनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास, चरित्र का निर्माण के साथ राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र सेवा का पाठ भी पढ़ाती है।
स्काउट शिक्षक सुरेंद्र खंडार ने स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडन पॉवेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी युग में स्काउटिंग से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान विद्यार्थियों की स्काउट के जनक की जीवनी पर प्रकाश डाला है. कार्यक्रम सूत्रसंचालन पूर्वा जाधव ने तो आभार प्रदर्शन भूमि पटेल ने किया.