जलगाँव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा पचोरा – जलगाँव के पदाधिकारियों ने जलगाँव रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित शाखा कार्यालय 70 वें गणतंत्र दिवस अवसर पर झंडा वंदन किया गया. इस दौरान सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा पचोरा – जलगाँव के सचिव गणेश सिंह के हांथों तिरंगा झंडा फहराया गया.
कार्यक्रम में ध्वज को वंदन करने के लिए स्टेशन अधीक्षक अरुण पांडे, आरपीएफ निरीक्षक महेंद्र पाल विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने भुसावल मंडल के अंतर्गत परिचालन की यात्री गाड़ियों को लेकर चर्चा की. उपस्थित लोगों ने रेल मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई हजरत निजामुद्दीन – मुंबई राजधानी एक्सप्रेस प्रारभ होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जलगाँव और नई दिल्ली को जोड़ने वाली इस ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र में मौजूद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. किन्तु इसके लिए अभी और ज़मीनी प्रयास करने पड़ेंगे.
इस अवसर पर आर पी ऍफ़ से के.बी.सिंह, कुलदीप सिंह, कल्पना कुलकर्णी , सुषमा पाटिल, अंजलि पाटिल , रितेश श्रीवास्तव, वीणा सिन्हा, अरविन्द कुमार, जानकी सपकाले , राजू मलान्ना , विशवास एम् पाटिल , सुनील माली , एवं नितिन चौधरी मौजूद थे.