जलगाँव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की पचोरा जलगाँव इकाई की और से विगत कई वर्षों से लगातार भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. विगत दिनों सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की पचोरा जलगाँव इकाई की ओर से जलगाँव रेलवे स्टेशन प्रांगन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन समपन्न हुआ. इस अवसर पर इकाई के सचिव गणेश सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया.
सोमवार 01 अक्तूबर को राष्ट्रिय रक्तदान दिवस के अवसर पर सचिव गणेश सिंह ने नागरिकों से स्वेच्क्षा से रक्तदान की अपील करते हुए रक्तदान की आवश्यकता के बारे में बताया. गणेश सिंह ने कहा कि रक्तदान से थेलेसिमिया के मरीजों को सहयोग किया जा सकता है, साथ ही साथ आपात स्थिति के जरुरतमंदों को नया जीवन भी प्रदान करने का सहयोग मिल सकता है.
सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की पचोरा जलगाँव इकाई की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में मुक्ति फाउन्देशन के मुकुंद गोसावी की सहायता से 75 से अधिक रक्त थैलियों का संकलन किया गया.
इस दौरान सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की पचोरा जलगाँव इकाई के पदाधिकारियों में अध्यक्ष ए.के.सिंह, कोषाध्यक्ष विशवास एम् पाटिल, कल्पना कुलकर्णी, अंजलि पाटिल, के.एन.कोल्हे, डी.के.रवि, सारंग जोशी, रितेश श्रीवास्तव,विनय सिन्हा,रवि रंजन, सकीब सिद्धिकी, संजू चोधरी, विक्रम लोहाना, गजानन पाटिल, दगडू विष्णु, जीतू, डी.एन.चोधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
