भुसावल ( तेजसमाचार संवाददाता ) – दरभंगा से एलटीटी जा रही गाड़ी संख्या 11062 दरभंगा-एलटीटी (पवन) एक्स्प्रेस में चाकू की नोक पर यात्रियों को लुटने का मामला सामने आया. रेलवे पुलिस कि सतर्कता से चारों लुटेरों को हिरासत में ले लिया गया. यह चारो जलगाँव जिले के बताये जा रहे हैं.
इस घटना में दो अपराधी भागने में सफल हुए. जबकि अन्य चारों अपराधियों को भुसावल लोहमार्ग पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया. जहाँ उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
यह चारो अपराधी अपने साथियों के साथ लूटपाट के इरादे से जलगाँव रेलवे स्टेशन से ही इंजन से सटी बोगी में दाखिल हुए. पुलिस ने इन्हें संदिग्ध अवस्था में ट्रेन में चढ़ते हुए सीसीटीवी में देखा.
पवन एक्सप्रेस के चालीसगांव छोडने के बाद मनमाड के समीप पानेवाडी स्टेशन आने के बाद चारो अपराधियों ने चाकू की नोक पर यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए पैसों की मांग प्रारंभ की. यात्रियों के चिल्लाने पर रेलवे पुलिस सतर्क हो गई. अपराधियों ने भागने के लिए ट्रेन कि चेन भी खींची. लेकिन पुलिस कि सतर्कता के चलते चार अपराधी पकडे गए.
पकडे गए लुटेरों में वडाला,चालीसगाव निवासी गोपाल नाना शेवरे, वरणगांव ऑर्डनन्स फॅक्टरी, भुसावल निवासी अंकुश अनिल पवार, किनगाव यावल निवासी संजय अरुण बोरसे, वडाला चालीसगाव निवासी आकाश सारेश शेवरे के नाम प्रमुख हैं. इन अपराधियों के पास से दो हजार 300 रुपये की नकद राशि जब्त की गई. लोगों को डराने के लिए प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने जब्त किया है.
समस्तीपूर बिहार के संजय रामलखन ठाकुर की शिकायत पर अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.