मुंबई (तेज समाचार डेस्क). कई बार जल्द बाजी करना यानी अपनी मौत को दावत देना साबित होता है. इस कहावत को चरितार्थ करनेवाली एक घटना मुंबई के उपनगर दादर में घटी. यहां चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक आईबीएम सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई. घटना के 24 घंटे बाद इंजीनियर की शिनाख्त नागपुर निवासी सुदर्शन चौधरी (31) के तौर पर की गई. दु:ख की बात यह है कि सुदर्शन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. रविवार रात की यह सीसीटीवी में कैद हो गई है.
– तेज रफ्तार ट्रेन पकड़ने की कोशिश
पुलिस के अनुसार प्लेटफार्म से छूटकर ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी. तभी सुदर्शन ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया. ट्रेन की गति अधिक होने के कारण वह फिसल गए और करीब पचास मीटर घिसटने के बाद उनकी मौत हो गए. मृत्यु के 24 घंटों से अधिक समय तक, उनकी पहचान नहीं हो सकी. दो यात्रियों को प्लेटफार्म पर उनका सेलफोन मिला, जिसके आधार पर उनकी शिनाख्त की गई.
सुदर्शन के दोस्त संदीप ने बताया कि उनके माता-पिता नागपुर से बाहर किसी काम के लिए गए हुए हैं. सुदर्शन मलाड इलाके में एक घर में पेइंग गेस्ट के रूप में रहता था.