पुणे (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम से एक प्राईवेट हॉस्पिटल में फोन कर नागरिकों की मदद के लिए 25 लाख रुपए की मांग किये जाने का चौंकाने वाला मामला पिंपरी चिंचवड़ शहर में सामने आया है. भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक महेश लांडगे एवं वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण जगताप ने पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई से मिलकर इसकी शिकायत की है. साथ ही भाजपा नेता की छवि खराब करने की कोशिश करनेवाले को खोजकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
– अस्पताल की ओर से मना करने पर धमकी भी दी
भाजपा विधायकों ने पुलिस आयुक्त को अपनी शिकायत का एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर मनपा में सभागृह नेता नामदेव ढाके, भाजपा के शहर संगठक अमोल थोरात भी मौजूद थे. विधायकों ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम पर पिंपरी चिंचवड के एक निजी हॉस्पिटल को फोन कर कोरोनाग्रस्त मरीजों की सहायता हेतू 25 लाख रुपये की मांग की है. यही नहीं जब हॉस्पिटल की ओर से मना करने पर देख लेने की धमकी भी दी. इस बारे में जब चंद्रकांत पाटिल के संपर्क कार्यालय में फोन कर हॉस्पिटल की ओर से जांच की गई तो वहां से किसी ने ऐसा फोन नहीं किया था, यह बात उजागर होने के बाद पुुलिस में शिकायत की गई.
– पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग
भाजपा विधायकों ने पुलिस आयुक्त से हुई चर्चा में कहा कि, उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम का दुरुपयोग करके पैसों की मांग करना मतलब समाज में उनकी छवि खराब करने की कोशिश है. यह पाटिल को फंसाने की साजिश भी हो सकती है. साथ ही फोन करनेवाले व्यक्ति द्वारा इसी प्रकार से पाटिल के नाम से फोन कर लोगों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि हॉस्पिटल में फोन करने वाले व्यक्ति को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय, मांग भाजपा के विधायकों ने पुलिस आयुक्त से की है.