पुणे (तेज समाचार डेस्क). भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम पर एक नामी गिरामी हॉस्पिटल से 25 लाख की फिरौती मांगने वाला फर्जी पीएस को पिंपरी चिंचवड़ की निगडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ संतोष अब्दुल (21, लोहिया नगर, गंजपेठ, पुणे) है. – लोकमान्य अस्पताल से मांगे ने 25 लाख रुपए
पुलिस के अनुसार निगड़ी स्थित लोकमान्य हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. गंगाधर जोशी (44) जब हॉस्पिटल में ड्यूटी पर थे तब उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि मैं चंद्रकांत पाटिल के कार्यालय से उनका पीए बोल रहा हूं. कोरोना महामारी में गरीबों का बुरा हाल है उनकी मदद के लिए 25 लाख रुपये भेजें. पुणे के पर्वती से पार्टी के एक कार्यकर्ता के ये पैसे हाथों जल्द भेजने की व्यवस्था करें. यही नहीं पैसे न देने की सूरत में देख लेने की धमकी भी दी. इसके बाद डॉ. जोशी ने सच्चाई जानने के लिए चंद्रकांत पाटिल के कार्यालय में फोन करके पूछताछ की. तब उन्हें बताया गया कि पाटिल के कार्यालय से ऐसा किसी का फोन नहीं गया. इसके बाद डॉ. जोशी ने निगडी पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी.
– मोबाइल नंबर ट्रेस कर पकड़ा
इस बारे में दो दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण जगताप और विधायक एवं शहराध्यक्ष महेश लांडगे ने पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की थी. पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई के आदेशानुसार निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड ने एक टीम तैयार की. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उसका लोकेशन ट्रेस किया. यह नंबर पुणे के एक व्यक्ति का मिला. पुलिस जाल बिछाकर लोहियानगर, गंजपेठ, पुणे से नकली पीए सौरंभ संतोष अब्दुल को गिरफ्तार किया. इस्तेमाल मोबाईल, सिमकार्ड, मोटरसाइकिल आदि कुल 35 हजार का माल जब्त हुआ. निगड़ी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.