छतरपुर : स्कॉर्पियो से पकड़े 60 लाख रुपये
छतरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):आचारसंहिता के बीच नाकाबंदी के दौरान सोमवार को छतरपुर पुलिस ने 60 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा नाके के समीप घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से करीब 60 लाख रुपए जब्त कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
SP विनीत खन्ना के निर्देश में हुयी कारवाई
एसपी विनीत खन्ना के निर्देश पर सीएसपी राजाराम साहू की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पैसों के साथ पकड़ा। पुलिस का कहना है कि यह रकम लवकुश नगर से छतरपुर की ओर लाई जा रही थी। वहीं इनकम टैक्स विभाग भी मामले की जांच में जुट गया है।