पुणे (तेज समाचार डेस्क). चौथी कक्षा के पाठ्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज का पाठ है. इसी तरह राजर्षि शाहू महाराज इनके इतिहास का भी शालेय पाठ्यक्रम में समावेश किया जाना चाहिए. इसके लिए हम शिक्षा विभाग से पत्राचार कर रहे हैं. इसके साथ 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रमों में शिवाजी महाराज, शाहू महाराज व तारा रानी का इतिहास बतानेवाले पाठ होने चाहिए. यह मत युवराज संभाजी राजे छत्रपती ने व्यक्त किया.