पुणे (तेज समाचार डेस्क). गहने खरीदने के बहाने से ज्वेलर्स की दुकान में घुसी महिलाओं के साथ आए एक नाबालिग लड़के ने ज्वेलर्स की नजर से बचा कर सोने के गहनों की डिब्बी चुरा ली. लेकिन यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लोणी कालभोर में घटी इस घटना की शिकायत दुकान मालिक गोपाल वर्मा (34) ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार लोणी कालभोर में वर्मा की चेतन ज्वेलर्स नामक दुकान है. इस दुकान में गत 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे 3 महिलाएं और उनके साथ 14 साल का एक लड़का गहने खरीदने के बहाने से आए थे. वर्मा जब महिलाओं को गहने में व्यस्त थे, तब इस नाबालिग लड़ने ने वर्मा की नजर बचाते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के 50 ग्राम के गहनों की डिबियां चुरा ली.
शाम को वर्मा को दुकान से कुछ गहनों के गायब होने का पता चला. तब उन्होंने सीसीटीवी में घटना को देखा. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को सौंपते हुए चोरी की शिकायत दर्ज कराई. लोणी कालभारे पुलिस घटना की जांच कर रही है.