पुणे (तेज समाचार डेस्क). पानी समझकर डीजल पीकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत होने की घटना ताजी ही थी, कि लगातार दूसरे दिन सर्दी की पुरानी दवा पीने से एक और डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. शनिवार को चाकण के खराबवाडी में यह घटना सामने आई है. मृत बच्चे का नाम स्वयंभू जगदीश सुखापुरे निवासी स्पाईन सिटी, खराबवाडी, खेड, पुणे) है.
इस बारे में बच्चे के पिता जगदीश दिलीप सुखापुरे (25) ने चाकण पुलिस को बताया कि, स्वयंभू को शनिवार की दोपहर एक बजे जुकाम हो गया. उसे घर पर रखी जुकाम की पुरानी दवा दी गई. यह दवा पीने के बाद उसे उलटी हुई और वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत चाकण ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. यहां परीक्षण में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को देहूगांव स्थित विट्ठलवाड़ी इलाके में पानी समझकर डीजल पीने से वेदांत गौतम गायकवाड़ (19 माह) नामक बालक की मौत हो गई है. सप्ताह भर में ऐसी लगातार दूसरी घटना घटी है.