धूलिया (वाहिद काकर ):राज्य सरकार ने मंगलवार को धूलिया पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे को पद से मुक्त करने के आदेश उप गुह सचिव कैलाश अर्जुन गायकवाड ने जारी किए हैं .उनके स्थान पर धूलिया के नए पुलिस अधीक्षक की कमान अब आईपीएस अधिकारी चिन्मय पंडित संभालेंगे.वे फिलहाल नागपुर ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त हैं. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे की अगली नियुक्ति के स्वतंत्र आदेश जारी करने की बात गुह विभाग की विज्ञप्ति में बताई गई। नागपुर सत्र के दौरान धूलिया के विधायक फारूक शाह ने नगर की बिगड़ती कानून व्यवस्था का रोना सदन में रोया था और एसपी पांढरे के तबादले की मांग विधानसभा स्पीकर से की थी. गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी धूलिया इकाई ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में गृह मंत्री अनिल देशमुख से मंत्रालय में मुलाकात कर 29 जनवरी के भारत बंद के दौरान हुई हिंसात्मक घटना के बाद पुलिस बंद में शामिल आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित वह थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप धूलिया पुलिस विभाग पर मंगलवार को लगाया था.