नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – इस वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव होने वाले है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह के नेतृत्व में मैदान पर उतरने का अपना मन बना लिया है. यहीं वजह है कि बीजेपी ने पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को फिलहाल एक साल के लिए टाल दिया है.
विदित हो कि अमित शाह के अध्यक्ष पद का कार्यकाल जनवरी में खत्म होने वाला है. लेकिन, शाह लोकसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभाले रहेंगे. बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी मंथन किया जा रहा है. हालांकि, बैठक से पहले अमित शाह ने कहा कि हम लोग बहुमत के साथ आए हैं, संकल्प की शक्ति को हरा नहीं सकता. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.