रायपुर( तेज़समाचार प्रतिनिधि ): दंतेवाड़ा में गुरुवार को नक्सलियों ने सीआईएसएफ के वाहन को घात लगाकर उड़ा दिया है। इस हादसे में 4 जवानों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव ड्योडी के लिए सीआईएसएफ का वाहन जा रहा था। इस पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया । यहां चुनाव 12 नवम्बर को होने वाले हैं। इस घटना को आईएसडी से अंजाम दिया गया है। इस घटना में 4 जवानों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है।