मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने सरकारी निवास ‘वर्षा’ में बप्पा को विराजमान किया और पूरे परिवार के साथ बप्पा की आरती की. इस आरती में सीएम के परिवार के साथ ही मंत्रिमंडल के सहयोगी और बड़े अधिकारी भी प्रार्थना करने पहुंचे. करीब एक घंटे की पूजा के बाद सीएम ने प्रथम पूज्य देवता गणपति से मुराद भी मांगी जिसे उन्होंने मीडिया से भी शेयर किया.सीएम ने गणपति बप्पा से देश में, प्रदेश में, किसानों और आम आदमियों के विघ्न को हरने की मुराद मांगी.
गौरतलब है कि सीएम किसानों के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं और ऐसे में उन्होंने भगवान गणेश से भी मुराद मांगी कि किसानों की मुसीबतों को सुलझाकर उनकी मुसीबत कम करें. उनके इस पूजा में उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ-साथ पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था और उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक पूरा त्योहार मनाने की बात की.