पेण (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का खुमार अपनी चरम पर है. नेतागण एक दिन में अनेक चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी इस समय रैलियां संबोधित करने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर हेलिकॉप्टर से जा रहे हैं. रविवार को रायगढ़ के पास पेण में एक सभा को संबोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पेण में लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का एक पहिया कीचड़ में धंस गया और लड़खड़ाने लगा. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सही सलामत जमीन पर खड़ा कर लिया, जिससे दुर्घटना होने से बच गई. हेलिकॉप्टर में मुख्यमंत्री फडणवीस के अलावा उनके वित्त सचिव, इंजीनियर, पायलट और सह-पायलट थे. पिछले दो सालों में फडणवीस के साथ हुआ यह चौथा हादसा है. देखा जाए तो यह एक सामान्य घटना नजर आती है. लेकिन बार-बार ऐसी घटनाएं क्या किसी षड़यंत्र की ओर इशारा करती है, यह विचारणीय बात हो सकती है.
– कर्जन में सभा के बाद पेण पहुंचे थे मुख्यमंत्री
अहमदनगर जिले के कर्जत में आयोजित चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री रायगढ़ जिले के पेण में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. यहां सुबह से बारिश हो रही है, इस कारण हेलिपैड भीग गया था. शायद मिट्टी के गीले होने का अंदेशा किसी को नहीं हुआ. यही कारण है कि तकरीबन सात टन वजनी यह हेलिकॉप्टर शाम को करीब 5 बजे जैसे ही उतरा मिट्टी में जा धंसा. हेलिकॉप्टर से सही सलामत निकलने के बाद मुख्यमंत्री पेण से भाजपा उम्मीदवार रवींद्र पाटिल की सभा के लिए रवाना हुए.
– पहले भी तीन बार हो चुकी है दुर्घटना
1. अक्टूबर 2018 में कोल्हापुर जा रहे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कैप्टन की चूक से रास्ता भटककर वारणा कोडोली की जगह ज्योतिबा डोगर पहुंच गया. कुछ देर बाद पायलट को रास्ता भटकने का आभास हुआ और उसने एटीसी से संपर्क किया और तब हेलीकॉप्टर को सही दिशा मिली.
2. दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की ‘ओवरलोडिंग’ की वजह से नासिक में आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी.
3. 2017 में ही लातूर में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था.
4. इसके बाद आज रविवार को भी फिर हादसा हुआ. हालांकि बारिश के कारण मिट्टी गीली होने के कारण पायलट को जमीन के नरम होने का अंदाज नहीं था, इसलिए यह दुर्घटना होने की बात कही जा रही है.