ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क). शैक्षणिक सत्र 2019-20 एक अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है. तापमान में वृद्धि के कारण गर्मी बढ़ गई है. अधिक गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है.
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार 30 अप्रैल तक जिले के समस्त शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थान जिनमें कक्षा एक से 5 तक प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी जबकि कक्षा 6 से 12 तक स्कूलों का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया है. यह आदेश जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई एमपी बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए है.