मुंबई (तेज समाचार डेस्क). पिछले कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है. पहले इरफान खान, फिर ऋषिक कपूर, इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सरोज खोन की मौत से फिल्म जगत उबर भी नहीं पाया था कि अब कॉमेडी एक्टर जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. वे जावेद जाफरी के पिता थे. जगदीप के दोस्त प्रोड्यूसर महमूद अली ने बताया कि बांद्रा स्थित घर में करीब 8.30 बजे उनकी मौत हो गई. वह बुढापे के चलते हुई बीमारियों से लंबे समय से परेशान चल रहे थे. जगदीप को सुबह 9 जुलाई को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का निभाया था किरदार 1975 में आई शोले में निभाए गए सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में मशहूर किया था. इस किरदार के नाम पर 1988 में भी फिल्म बनी, उसमें भी मुख्य भूमिका जगदीप ने ही निभाई. इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया. चाहने वालों में जगदीप सूरमा भोपाली के अपने इस किरदार के लिए ही मशहूर थे.
जगदीप की मौत पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में उन्होंने अपना सूरमा भोपाली वाला डायलॉग बोला है। यह वीडियो 29 मार्च 2018 का है। इसे उनके बेटे जावेद जाफरी ने ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था- आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते-हंसते।
फिल्म दो बीघा जमीन से किया था डेब्यू जगदीप ने 1951 से अफसाना फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें वे चाइल्ड एक्टर थे। इसके बाद उन्होंने दो बीघा जमीन में कॉमेडी रोल निभाया था। उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
2020 में कई सितारों ने अलविदा कहा 2020 में जगदीप से पहले बॉलीवुड के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, संगीतकार वाजिद खान और कोरियोग्राफर सरोज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी।