कंपनियां देगी प्रशिक्षण युवको को मिलेंगे रोजगार – संजय गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सालगिरह पर रवीवार , 25 जुलाई 2021 को जामनेर तहसिल राष्ट्रवादी कांग्रेस सामाजिक न्याय विंग की ओर से भव्य रोजगार संमेलन का आयोजन किया गया . संमेलन का उदघाटन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अरुणभाई गुजराथी के करकमलो से किया गया . संमेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर ने की . संमेलन के आयोजक राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड़ ने कहा कि इस संमेलन मे मुंबई पुणे औरंगाबाद नासिक नागपुर से 55 निजी कंपनियो के प्रमुख अधिकारी प्लेसमेंट के लिए पधारे है तहसिल क्षेत्र के हर एक जरूरतमंद युवक को निजी सेक्टर मे नोकरी देने का हमारा मकसद है . कंपनियो ने आश्वासन दिया है कि 5 वी से 8 वी कक्षा तक पढ़े हुए युवको के लिए 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण कैम्प लगाया जाएगा जिसमे इन युवाओ को ट्रेनिंग देकर विभिन्न इकाइयो मे नियुक्ती दी जाएगी . जिन युवको का साक्षात्कार मे चयन होगा उनको तत्काल जॉइन किया जाएगा . आनेवाले दिनो मे पार्टी की ओर से इसी तरह से रोजगार संमेलनो का आयोजन कर प्रत्येक युवा को रोजगार देने का हमारा प्रयास होगा . मंच पर NCP युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र नाना पाटील , विधायक अनील पाटील , सरोजनी गरुड़ , उमेश नेमाड़े , जलगांव महानगर अध्यक्ष अभिषेक पाटील , महिला जिलाध्यक्ष वंदना पाटील , सामाजिक न्याय जिलाध्यक्ष अरविंद मानकरी , महिला जिलाध्यक्ष कल्पना अहिरे , महिला जलगांव महानगर अध्यक्ष मंगला पाटील , वाल्मीक पाटील , प्रदीप लोढ़ा , आर एम गायकवाड़ , श्रीराम सातपुते ( जॉब कनेक्ट ऑफिसर ) उपस्थित रहे . राज्य मे सबसे अधिक जलबांधो के तहसिल के रूप मे मीडिया मे जामनेर की एक पहचान बनायी गयी है . ग्राउंड जीरो पर हकीकत कुछ और है पीने के पानी के लिए तरसते इस तहसिल मे MIDC के अभाव से हजारो युवक बेरोजगारी की पीड़ा झेल रहे है . कोरोना के कारण रोजगार के हालात काफी बदतर है ऐसे बिकट स्थिती मे गरुड़ द्वारा की गई रोजगार संमेलन की इस पहल से सैकड़ो परिवारो का चूल्हा जलने मे मदत होगी .