धुलिया (तेज समाचार डेस्क). कांग्रेस महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर जीत का जश्न मनाया और कहा कि आज संविधान की जीत हुई रातों रात गुपचुप तरीके से देवेंद्र फडणवीस सरकार के पतन की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया और नए महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार की स्थापना होने की खुशी में एक दूसरे को बधाई दी.
ज़िला अध्यक्ष युवराज करनकाळ ने कहा कि भाजपा को बहुमत सिद्ध करते नहीं आने के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बहुमत सिद्ध करने से पहले ही इस्तीफा दिया अब महाराष्ट्र मेंकाँग्रेस व एनसीपी के नेतृत्व में सर्वधर्म समभाव किसान और जनता के हितों की रक्षा करने वाली शिवसेना सरकार का गठन होगा.आज लोकतंत्र का विजय हुआ और कार्यकर्ताओं ने आनंद उत्सव पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बनाया.
इस अवसर पर अध्यक्ष युवराज आबा करनकाळ, विमलताई बेडेस,खलील भाई अन्सारी, गोपाल अन्सारी, मुजफ्फर हुसेन, भिवसन अहिरे, हरीभाऊ चौधरी, वसीम बारी (नगरसेवक), अब्दुल लतीफ (नगरसेवक), जाविद मल्टी, सादीक शेख वाणुबाई शिरसाठ,प्रकाश शर्मा, राजेंद्र खैरनार, फैसल अन्सारी, सद्दाम हुसेन (नगरसेवक), गोपाल चौधरी, दिपक गवळे, दिपक पाटील, वशिम सरदार, मुख्तार अन्सारी (मुक्कु) आसिफ मोमीन (नगरसेवक), बबलु शेख, अमीर पठान आदि उपस्थित रहे थे.