पिंपरी-चिंचवड़ (तेज समाचार डेस्क). हालिया पिंपरी चिंचवड़ शहर में पधारे पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पष्ट किया था कि शहर में विधानसभा की तीन में से एक सीट के लिए कांग्रेस पार्टी आग्रही रहेगी. हालांकि वह एक सीट कौन सी होगी? इसका रहस्य उन्होंने नहीं खोला था. पुणे में कांग्रेस को आठ में से तीन सीट देने की घोषणा के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने पिंपरी चिंचवड़ में एक भी सीट कांग्रेस को नहीं देना तय किया है.
– क्या कदम उठाएगी कांग्रेस
रविवार को कालेवाडी के बालाजी मंगल कार्यालय में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिंपरी चिंचवड़ में विधानसभा की पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी तीनों विधानसभा सीटें राष्ट्रवादी के पास ही रहने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी तीनों सीटों से चुनाव लड़ेगी. इससे यह साफ हो गया है कि शहर में कांग्रेस को विधानसभा की एक भी सीट नहीं मिलेगी. अब कांग्रेस की भूमिका की ओर उत्सुकता की निगाहें गड़ गई हैं.
– इच्छुकों का शक्ति प्रदर्शन
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर बैठे राष्ट्रवादी के इच्छुकों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के समक्ष जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अमोल मिटकरी, शेख सुबानअली मोहम्मद, भूतपूर्व विधायक विलास लांडे, अण्णा बनसोडे, पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटील, महिला शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर, मनपा में विपक्षी दल के नेता नाना काटे, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर मंगला कदम, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर के साथ राष्ट्रवादी के अन्य आला नेता, पदाधिकारी, मौजूदा व भूतपूर्व नगरसेवक मौजूद थे.
– पवार ने दी टिकट काटने की चेतावनी
इस सम्मेलन में पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से इच्छुक रहे भूतपूर्व विधायक अण्णा बनसोडे, पूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल, नगरसेविका सुलक्षणा धर शिलवन्त, नगरसेवक राजू बनसोडे के समर्थकों ने अपने नेताओं के जिंदाबाद के नारों से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. संजोग वाघेरे समेत अन्य नेता कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील करते रहे, मगर उनपर कोई असर नहीं हुआ. इससे नाराज होकर अजीत पवार ने खुद माइक संभाला और कार्यकर्ताओं को चेताया कि अगर अब नारेबाजी बन्द नहीं की तो उनके नेताओं की टिकट ही काट दूंगा. उनकी चेतावनी के बाद सभी नेताओं के समर्थक सकते में आ गए और पूरा माहौल शांत हो गया.
– तीनों सीटें जीताने की अपील
इस सम्मेलन ने अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं से पिंपरी चिंचवड़ की तीनों सीटें जीताने की अपील करते हुए कहा कि, राष्ट्रवादी के तीनों सीटों से प्रत्याशी तय हैं. किसी को भी टिकट मिला तो दूसरों को नाराज होने की जरूरत नहीं है. जो गलतियां पिछले चुनावों में कई गई उन्हें इस चुनाव में न दोहराएं. सत्तादल भाजपा पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि, भाजपा ने मनपा और शहर की क्या हालत कर छोड़ी है. पानी की किल्लत दूर नहीं हो रही, कचरा निपटारा का मसला गहन बन गया है, उद्योग- व्यवसाय बन्द हो रहे हैं. शास्तिकर का मसला हल नहीं हो सका है. आघाडी की सरकार आते ही छह माह के भीतर यह मसला हल नहीं किया तो खुद को पवार की औलाद नहीं बताऊंगा, यह कसम भी उन्होंने खाई.