पुलवामा हमले के बाद भी प्रधानमंत्री ने नहीं बंद की राजनीति कांग्रेस पर किया प्रहार हम देश सेना के साथ खामोशी से खड़े रहे:राहुल गांधी
धुलिया(वाहिद ककर ):14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हमारे जवानो पर आतंकि हमला हुआ भारत और पाकिस्तान इन दोनो देशो के बीच तनाव कि स्थिती बनी तब हमने कांग्रेस ने तय किया कि इस नाजुक स्थिती मे हम सब लोग सरकार और हमारे सेनादलो के साथ मजबुती के साथ खडे रहेंगे इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी चुनावो के चलते पब्लीक कैंपेन मे जुटे थे उद्घाटन लोकार्पण कर रहे थे और कांग्रेस पर बरस रहे थे ! यही फर्क है हमारी और उन की विचारधारा मे इस तरह कि आलोचना करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया धुलिया मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते राहुल ने मोदी पर कडा प्रहार किया कहा कि अनील अंबानी पर 45 हजार करोड रूपयो का कर्जा है जिसे चुकाने मे मदद करने मोदी ने अंबानी को फ़ायटर प्लेन रफ़ाल का ठेका दे दिया जब कि अंबानी को कागज का जहाज बनाने का भी तजुर्बा नही है इसका मतलब साफ़ है चौकिदार चोर है । हिंदुस्तान एरोनाटीक्स जिसने 70 सालो मे मिराज सुखोई जैसे कई लडाकु विमान बनाए और एयर स्ट्रईक मे भी मिराज का कमाल देश ने हाल मे देखा उस HAL को रफ़ाल के ठेके से से किनारे किया गया ।
नोटबंदी का असली मकसद मोदी के व्यापारी दोस्तो का कालाधन सफ़ेद करने के लिए था । जीएसटी ने देश कि अर्थव्यवस्था कि कमर तोड दि है । बीते 25 सालो मे बेरोजगारी कि समस्या आज अपने चरम पर है मोदी का 2 करोड रोजगार रोजगार का वादा जुमला साबीत हुआ , मै मोदी जैसे झूठे वादे नहि करता जो पुरा कर सकू वही आश्वस्त करता हु , अधिग्रहण के नाम पर आदीवासियो कि जमिने हथियाने के लिए केंद्र ने लगातार तीन बार संसद मे बील पास करने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया हम पूँजीपतीयो के लिए आदीवासियो कि जमीने हथियाने नहि देंगे ! महाराष्ट्र मे मोदी ने कोई काम नही किया मोदी सरकार के मंत्री किसानो का मखौल उडाने मे ही महारथ हासिल किए है ऐसा तंज कसते राहुल ने पियुष गोयल को आडे हाथो लिया संबोधन के अंत मे राहुल ने हुंकार भरते कहा कि 2019 के चुनावो मे हम सब मिलकर जनता के आशिर्वाद से भ्रष्ट मोदी सरकार को उखाडकर ही रहेंगे .
संभावित उम्मीदवारों को सौंपी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें धुलिया नाशिक जलगांव नंदुरबार से सभा के लिए भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी संभावित उम्मीदवारों को सौंपी गयी थी। जिसके चलते चार जिलों से मात्र दस हजार की भीड़ कांग्रेस जुटा पाई ।