– कैंटोनमेंट से रमेश बागवे, भोर से संग्राम थोपटे और पुरन्दर से संजय जगताप उम्मीदवार घोषित
पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिले में विधानसभा की तीन सीटों समेत कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में अपने 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसमें पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा से भूतपूर्व मंत्री रमेश बागवे, भोर विधानसभा से संग्राम थोपटे और पुरन्दर विधानसभा से संजय जगताप का समावेश है। इसके अलावा महाराष्ट्र में विधानसभा की 51 सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
– पिंपरी की तीनों सीटों पर एनसीपी लड़ेगी चुनाव
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस- राष्ट्रवादी कांग्रेस एवं मित्रदलों का गठबंधन तय है। भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे की आठ में से पर्वती, खड़कवासला, वडग़ांव शेरी एवं हड़पसर विधानसभा की सीटें राष्ट्रवादी, शिवाजीनगर, कसबा और कैंटोनमेंट की सीटें कांग्रेस को देने और कोथरुड की सीट मित्रदल को देने की बात उन्होंने कही। इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ में विधानसभा की तीनों सीटों से राष्ट्रवादी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।
– पुणे की कुछ सीटों पर फंसा है पेंच
पुणे में कांग्रेस पर्वती विधानसभा की सीट और पिंपरी चिंचवड़ में पिंपरी विधानसभा की सीट के लिए आग्रही है। इसके लिए पार्टी ने आक्रामक तेवर भी अपनाए हैं। इस मुद्दे पर दोनों कांग्रेस के आला नेताओं की चर्चा जारी है। इस बीच कांग्रेस ने पुणे में कैंटोनमेंट, जिले में भोर और पुरन्दर विधानसभा की सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा से भूतपूर्व मंत्री रमेश बागवे, भोर विधानसभा से संग्राम थोपटे और पुरन्दर विधानसभा से संजय जगताप को उम्मीदवारी दी गई है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट की ओर नजरें गड़ गई हैं।
– पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवार
कांग्रेस चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा क्षेत्र से और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिति शिंदे को शोलापुर शहरी मध्य क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को लातूर शहरी क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है.
अक्कालकुआ विधानसभा सीट से एडवोकेट केसी पदवी, शाहादा से पद्माकर विजय सिंह वाल्वी, नवापुर से शिरीष सुरुपसिंह एच. नाईक, रावेर से शिरीष मधुकरराव चौधरी, बुलढाणा से हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल, मेहकर से अनंत सखाराम वांखड़े, रीसोद से अमित सुभाषराव जनक, धामणगांव रेलवे से विरेन्द्र वाल्मीकिराव जगताप, टेओसा से यशोमति चंद्रकांत ठाकुर, आरवी से अमर शरद काले, देवली से रंजीत प्रताप कांबले, सावनेर से सुनील छत्रपाल केदार, नागपुर उत्तरी से डॉ नीतिन राऊत, ब्रह्मपुरी से विजय नामदेव राव वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश मनोहर वर्जुराकर, वरोरा से प्रतिभा सुरेश धनोरकर, यवतमाल से अनिल बालासाहेब मंगरुलकर, नांदेड़ उत्तरी से डीपी सावंत, नईगांव से वसंतराव बलवंतराव चव्हाण, डेग्लूर से रावसाहेब जयवंत अमंतपुरकर, कालामनुसी से संतोष कौटिका टारफे, पाथरी से सुरेश अंबादास वर्पुढ़कर, फुलांबरी से डॉ कल्याण बैज्यंतराव काले, मालेगावं मध्य से शेख आसिफ शेख राशिद, अंबरनाथ से रोहित चंद्रकांत साल्वे, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, भांडूप पश्चिमी से सुरेश हरिश्चंद्र कोपारकर, अंधेरी पश्चिम से अशोक भाउ जाधव, चांदीवली से मो. आरिफ नसीम खान, चेंबूर से चंद्रकांत दामोदर हंडोरे, वांद्रा पूर्वी से जिशान जियाउद्दीन सिद्दीकी, धारावी से वर्षा एकनाथ गायकवाड, सिओन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव, मुंबादेवी अमिन अमीराली पटेल, कोलाबा से अशोक अर्जुन राव जगताप, महाड से मानिक मोतीराम जगताप, पुरांदर से संजय चद्रकांत जगताप, भोर से संग्राम अंतराव थोप्ते, पुणे कैटोनमेंट से रमेश आनंदराव बागावे, सांगानेर से विजय बालासाहेब थोराट, लातूर शहरी क्षेत्र से अमित विलासराव देशमुख, निलांगा से अशोक शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर, ओसा से बासवराज माधवराव पाटिल, तुलजापुर से मधुकर राव देवराव चव्हाण, शोलापुर दक्षिणी से मौलाबी बासूमिया सईद, कोल्हापुर दक्षिणी से ऋतुराज संजय पाटिल, कारवीर से पीएन पाटिल सादोलिकार, पलुस-कडेगांव से डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम और जाट से विक्रम बालासाहेब सावंत को उम्मीदवार घोषित किया गया है.