पुणे (तेज समाचार डेस्क). स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर कांग्रेस की ओर से बारबार गलत बयानी की जा रही है. हाल ही में कांग्रेस सेवा दल की ओर से बांटे गए बुकलेट में सावरकर पर आपत्तिजनक लेख लिखे गए हैं. इसके खिलाफ सावरकर परिवार न्यायलय जाएगी. स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाती सात्यकी सावरकर ने कहा कि देश की आजादी के लिए सावरकर ने अनेक कष्ट सहे. पर उनके खिलाफ स्तरहीन व निचले स्तर के लेख लिखे जा रहे हैं. यह अत्यंत दुखदायी है. इसके विरोध में हम न्यायालय जाएंगे.
– पोवाडा के माध्यम से जनजागृति
सेवा दल के निषेध के लिए शाहीर हिंगे लोककला प्रबोधिनी की ओर से स्वातंत्र्य शाहीर सावरकर व अन्य शाहिरों की ओर से पोवाडा गायन के माध्यम से सारसबाग के सावरकर की प्रतिमा के सामने राष्ट्रभक्ति शाहिरी जागर किया गया. इसमें स्व. सावरकर विषयी अध्ययनकर्ता अक्षय जोग, प्रबोधिनी के अध्यक्ष शाहीर हेमंतराजे मावले सहित कई लोग शामिल हुए. सात्यिकी ने कहा कि ब्रिटिश व अपनों के साथ एक ही स मय स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने लड़ाई लड़ी. अंदमान में दो बार काला पानी की सजा भुगते. इसके बावजूद वे डगमगाए नहीं. ऐसे वीर की तारीफ हर क्षेत्र के मशहूर लोगों ने की. पर कांग्रेस है कि लगातार उनकी अवमानना कर रही है. ऐसे में सभी को कांग्रेस का विरोध करना चाहिए. वे भी न्यायालय में जा कर कांग्रेस का विरोध करेंगे. सभी आम लोग अपनी जगह पर इनका निषेध करें. ऐसी अपील उन्होंने की.
– कांग्रेसियों को बुद्धि दे भगवान
अक्षय जोग ने कहा कि सावरकर ने समाज प्रबोधन के लिए शाहिरी, काव्य, पोवाडा जैसे अनेकों चीजें की. मातृभूमि स्वतंत्र हो, इसके लिए उन्होंने शाहिरी काव्यों का लेखन किया. पर इसके बावजूद ऐसे स्वातंत्र्यवीरों को अपनों से ही अपमान सहन करना पड़ रहा है यह दुखदायी है. सावरकर के विचार देशभर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाना उन्हें सच्ची आदरांजलि होगी. हेमंतराजे मावले ने कहा कि कांग्रेसियों को बुद्धि आए, इसके लिए शाहिरी कार्यक्रम किया गया.