पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे की येरवड़ा जेल में बंद एक शातिर बदमाश को राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक नगरसेवक को जान से मारने की सुपारी देने का मामला सामने आया है. यही नहीं इस बदमाश ने उस नगरसेवक को मारने के लिए अपने लड़कों को भी नगरसेवक के घर भेजा था. हालांकि इसमें वे विफल रहे. यह नगरसेवक पुणे के बाणेर इलाके का है. मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के उस नगरसेवक ने चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में शिकायत दी है. इसके अनुसार अपराधी अनिल यशवंते, उसके साथी और सुपारी देनेवाले अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि, शिकायतकर्ता बाणेर से राष्ट्रवादी है और पिछले कई सालों से राजनीति में है. उनके बेटे को एक शख्स ने फोन कर जानकारी दी कि, येरवडा जेल में बंद अनिल यशवंते को तुम्हारे पिता पर जानलेवा हमला करने की सुपारी दी गई है. इसके लिए लड़के बाणेर आए हुए है.
जब नगरसेवक के बेटे को उसे मारने की सुपारी दिए जाने की जानकारी देनेवाला फोन आया ठीक उसी समय नगरसेवक की पत्नी घर का गेट बंद करने के लिए बाहर गईं. उस समय एक कार सामने खड़ी थी जिसमें दो शख्स शॉल लपेटकर बैठे हुए थे. नगरसेवक की पत्नी ने उनसे पूछा कि, क्या काम है, कौन चाहिए? तब वे हड़बड़ा गए और कार लेकर तत्काल वहां से चले गए. इस घटना के बाद नगरसेवक चतु:श्रृंगी पुलिस थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. पुलिस जेल में बंद यशवंते को सुपारी देनेवाले को ढूंढ रही है.