B&C की जमीन पर ठेकेदार ने किया अतिक्रमण : NCP ने दी आंदोलन की चेतावनी
जामनेर (नरेंद्र इंगले): जामनेर शहर के एकमात्र और बाद मे फोरलेन मे तब्दील हुए मुख्य सड़क से सटे जिला परिषद जमीनो पर BOT के तहत बनाए गए बड़े बड़े शॉपिंग सेंटर ने B&C की जमीन पर किए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए इस मांग को लेकर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है . शहर प्रमुख जितेश पाटील ने B&C को सौपे निवेदन मे कहा है कि BOT Market की सीमा को B&C के हद मे घुसकर चिन्हित किया गया है . इस तरह से अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले ठेकेदार पर कानूनी कार्यवाही करने के साथ अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए . निवेदन पर संदीप हिवाले , इमरान शेख , उत्तम पाटील , विनोद माली , मोहन चौधरी , अहफाज मुल्लाजी के हस्ताक्षर है . विदित हो कि जामनेर मे जिला परिषद के जमीनो पर प्रायवेट ठेकेदार की मदत से BOT तहत आलीशान मार्केट बनाए गए है और इन मार्केट की सीमा को लोहे के पाइप से चिन्हित किया गया है जो कि B&C के फुटपात से सटे गटर को अंकित कर किया गया है .
हॉकर्स जोन की मांग – फुटपात पर ठेला लगाकर जीवनयापन करने वाले 500 से अधिक सूक्ष्म उद्यमियों ने कई बार हॉकर्स ज़ोन के लिए मांग की पर नगर परिषद बनने के 19 साल बाद भी उनकी यह मांग नही मानी गई . हॉकर्स ज़ोन मामला जिलाधिकारी के अधिकार मे आता है जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से पेश करना होता है . 19 साल से इस मसले पर कुछ भी निर्णय नही हो सका जिसके कारण ठेलाधारकों को बार बार प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है जिसके बाद इन गरीबो को नेताजी की चौखट पर गुहार लगाना पड़ती है यह खेल 15 सालो से निरंतर जारी है . 2006 मे अतिक्रमण हटाए जाने के बाद विस्थापित हुए ठेलाधारको को BOT मे मिलने वाले स्थायी दुकानो पर रसूखदारो का राज है .