नंदुरबार: समन्वयक तीन हजार की घूस लेते चढ़ा ब्यूरो के हत्थे
धुलिया /नंदुरबार (तेजसमचार प्रतिनिधि): : एंटी करप्शन ब्यूरो नंदुरबार ने मंगलवार को अण्णासाहेब पाटील महामंडळ, कौशल्य विकास विभाग के रिश्वतखोर समन्वयक को तीन हजार रुपये की रिश्वत स्वीकारते हुए जिलाधिकारी कार्य नंदुरबार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया
यह भी पड़े : धुलिया : 18 साल की छात्रा ने होस्टल के बाथरूम में जना बच्चा
शिकायतकर्ता ने सरकारी योजना के तहत अन्नभाऊ पाटिल कॉरपोरेशन कौशल विकास विभाग से रोजगार हेतु महिंद्रा पिकअप वाहन खरीदा था, जिसका वित्तीय महामंडल के द्वारा ब्याज हर महीने शिकायतकर्ता के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किया जाता है। गत दो महीनों से शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ब्याज की धनराशि जमा नहीं कराई गई थी जिसे जमा कराने की गुहार शिकायतकर्ता ने संबंधित विभाग के समन्वयक योगेश निंबा चौधरी जनसेवक से लगाई थी.उसने शिकायत कर्ता से 2 महीने का बकाया देय ब्याज ऑनलाइन भुगतान के लिए तीन हजार रुपए की घूस की मांग की थी.किंतु शिकायत कर्ता की इच्छा रिश्वत नहीं देने के कारण उसने नंदुरबार ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक शिरीष जाधव को शिकायत पंजीबद्ध कर आई थी ब्यूरो ने नंदुरबार ज़िला अधिकारी कार्यालय में जाल बिछाकर गवाहों के समक्ष चौधरी को रिश्वत की राशि स्वीकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश अहिरे , जयपाल अहिरराव, हैड कांस्टेबल महाजन , गुमाणे, चित्ते , मराठे , नावाडेकर , अहिरे , बोरसे, ज्योतो पाटील ने घूस लेते पकड़ा है.