शनिवार को धुलिया में कोरोंना ने फोड़ा 22 पॉजिटिव का बम
16 की मौत कुल प्रभावित 156 ,66 ने की मात
धुलिया (जुनैद काकर ): कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन-प्रतिदिन ज़िले में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को 22 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सोलह लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से माैत हो गई है.वही कोरोना के खिलाफ 66 मरीजों ने लड़ाई जीत ली है .धुलिया ज़िले में अब संक्रमितों की संख्या 156 तक पहुंच गयी है.
धुलिया जिले में कोराना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केविड अस्पताल में 63 संदिग्धों कोरोना मरीजों के स्वाब सैंपल लिए गए थे जिसमें से 60 व्यक्तियों के सैंपल निगेटिव आए हैं. वही आठ व्यक्तियों को पॉजिटिव बताया हैं. शिरपुर में भी 14 नए मरीजों की पुष्टि से तहसील दहल उठी है. नागरिकों को घरों में रूकने की प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील की है.
कोरोना प्रभावित व्यक्तियों में धुलिया स्थित 42 वर्षीय पुरुष, बडगुजर कॉलनी, 36 वर्षीय पुरुष कैलास नगर व साक्री रोड की 29 वर्षीय महिला शामिल है. कोरोंना से प्रभावित रोगियों तीन इलाकों को प्रशासन ने सील कर दिया है.