पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). होम आइसोलेट रही पिंपरी चिंचवड की एक कोरोना पीड़ित 30 वर्षीय महिला के विमान में सवार होकर पुणे से दुबई शारजाह पहुंचने का मामला सामने आया है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद हिंजवडी पुलिस थाने में संबंधित महिला के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. डॉ. अमित आबासाहेब माने (33) ने संसर्गजन्य रोग नियंत्रण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
– दुबई पहुंच कर किया पड़ौसी को फोन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला में कोरोना के हल्के लक्षण थे. डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी. महिला ने केवल 6 दिन ही होम क्वारंटाइन में रही और फिर वह पिंपरी-चिंचवड से पुणे और पुणे से दुबई पहुंच गयी. दुबई के शारजाह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद महिला में अपने सोसाइटी के एक सदस्य को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और लिखा कि वह दुबई आ गई है और दुबई के शारजहां हवाई अड्डे पर है.
इसके बाद पूरी सोसाइटी में खलबली मच गई. इस घटना के बाद सोसाइटी धारकों ने उक्त महिला की निगेटिव रिपोर्ट कब आयी, या फिर उसने कहां से हासिल की, जैसे कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस पुलिस और पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए है. मेडिकली फिट नहीं रहने के बावजूद वह दुबई कैसे पहुंच गयी. बताया जा रहा है महिला फ्लाइट में किस-किस के संपर्क में आई उसकी भी जांच की जा रही है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है.