पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिले में महामारी कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है. गत दो दिन में जिले में 1000 से भी ज्यादा संक्रमित पाए जाने से चिंता बढ़ गई है. हालांकि 381 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर भी लौट गए हैं. वहीं नए से 396 मरीज मिले हैं. जिले में मंगलवार को महामारी कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 93 हजार 231 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 79 हजार 453 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 4726 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 9052 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 96.50 फीसद रह गया है.
– अब तक 38.62 लाख से ज्यादा की हुई जांच
बात करें पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) की तो यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख पार हो गई है. संभाग में अब तक 38 लाख 62 हजार 658 लोगों की टेस्ट की गई है. उनमें से अब तक 6 लाख एक हजार 53 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 5 लाख 78 हजार 383 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 6479 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 16 हजार 191 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.
– संभाग का रिकवरी रेट 96.23 प्रतिशत
संभाग में रिकवरी रेट 96.23 व डेथ रेट 2.69 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभागीय आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, पूरे संभाग में आज कुल 456 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 381 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा जिले के 27, सोलापुर जिले के 21, सांगली जिले के 13 और कोल्हापुर जिले के 14 मरीज शामिल हैं. वहीं गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 527 नए मरीज मिले हैं. इसमें से अकेले पुणे जिले के 396 मरीजों के अलावा सातारा में 75, सोलापुर में 37, सांगली में 10 और कोल्हापुर जिले में 9 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
– सातारा : सातारा जिले में मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार 408 हो गया है. इसमें से 54 हजार 765 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1836 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 807 मरीजों का इलाज जारी है.
– सोलापुर : सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या मंगलवार को 52 हजार 18 हो गई है. इसमें से 49 हजार 510 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1819 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 688 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
– सांगली : सांगली जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 48 हजार 288 हो गया है. इसमें से 46 हजार 412 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं. जबकि 1754 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी 122 मरीजों का इलाज जारी है.